UP By Election Result: फूलपुर सीट पर बीजेपी के दीपक पटेल आगे, सपा प्रत्याशी इतने वोटों से चल रहे पीछे
UP By Election Result: उत्तर प्रदेश की फूलपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना प्रयागराज की मुंडेरा मंडी में बने एक केंद्र शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई और 11:00 बजे तक आठवें दौर की मतगणना के बाद भाजपा प्रत्याशी दीपक पटेल अपने निकटम प्रतिद्वंदी सपा के मुजतबा सिद्दीकी से लगभग ढाई हजार मतों से आगे हैं।
सूचना विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, आठवें दौर की मतगणना में दीपक पटेल को 20,061, जबकि मुजतबा सिद्दीकी को 17,887 मत मिले हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह 3,685 मतों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न दो बजे तक अंतिम परिणाम आने की उम्मीद है।
सातवें राउंड में भी भाजपा प्रत्याशी आगे
फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के सातवें राउंड में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल आगे चल रहे हैं। दीपक पटेल को अब तक कुल 24736 वोट मिले हैं। वहीं सपा के मुज्तबा सिद्दीकी 23359 वोट मिले हैं।
दीपक पटेल 1834 वोटों से आगे
फूलपुर सीट पर 6वें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने लगातार बढ़त बनाई हुई है। हालांकि इस राउंड में उनके मतों में कमी आई है। अब वह सपा प्रत्याशी से 1831 वोटों से आगे चल रहे हैं।
दीपक पटेल अब 1815 वोटों से चल रहे आगे
फूलपुर सीट पर चौथे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब पांचवे राउंड की चल रही है। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल लागातार आगे चल रहे हैं। बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल अभी तक 1815 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने बनाई बड़ी बढ़त
फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल अब लगातार बढ़त बना रहे हैं। अब वह 1153 वोटों से आगे चल रहे हैं। तीसरे राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है। अब चौथे राउंड की मतगणना चल रही है। बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल को अभी तक कुल 7495 वोट, सपा प्रत्याशी मो. मुज्तबा सिद्दीकी को कुल 6342 वोट और बीएसपी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह को 1482 वोट मिले हैं।
फूलपुर से भाजपा प्रत्याशी ने बनाई बढ़त
यूपी की फूलपुर विधानसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी आगे चल रही है। यहां बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल ने बढ़त बना ली है। बीजेपी के प्रत्याशी दीपक पटेल को कुल 4699 वोट, सपा प्रत्याशी मुज्तबा को कुल 4595 वोट और बीएसपी के प्रत्याशी जितेंद्र कुमार सिंह को 825 वोट मिले हैं।
Also Read: UP By Election Result: मतगणना के बीच CM योगी से मिले DGP प्रशांत कुमार, जानिए वजह