UP By-election : मंत्री संजय निषाद बोले-भाजपा सहयोगियों का करेगी सम्मान

UP By-election : झारखण्ड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के साथ ही उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर उपचुनाव का कार्यक्रम भी घोषित हो गया है। 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किये जायेंगे। उपचुनाव को लेकर एनडीए की सहयोगी निषाद पार्टी अध्यक्ष और यूपी के मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी पर भरोसा जताया है।

मंत्री संजय निषाद ने कहा कि प्रदेश में 9 सीटों पर चुनाव की तयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि हम एनडीए उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करेंगे। संजय निषाद ने कहा कि भाजपा का कहना है कि निषाद पार्टी और सहयोगियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद तय किया जाएगा कि कौन कहां से चुनाव लड़ता है। गौरतलब है कि उपचुनाव में एनडीए के सहयोगी दल भी टिकट वितरण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करना चाहते हैं। इसको लेकर जल्द ही बैठकों का दौर शुरू हो सकता है।

वहीँ उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने उपचुनाव पर कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, हम हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहते हैं और हम हर चुनाव को गंभीरता से लेते हैं। उन्होंने कहा कि हम हर बूथ पर तैयार हैं, हमें पूरा विश्वास है कि इन उपचुनावों के नतीजे भाजपा के पक्ष में आएंगे और सभी सीटों पर कमल खिलेगा।

ये भी पढ़ें –Haryana: नायब सिंह सैनी चुने गए विधायक दल के नेता, कल लेंगे सीएम पद की शपथ

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.