UP By Election: मायावती ने तीन पदाधिकारियों को किया निष्कासित, रडार पर कई दिग्गज

UP By Election 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव से पहले बसपा में सियासी उठापटक शुरू हो गई है। बसपा प्रमुख ने पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप में तीन पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसमें मेरठ मंडल के प्रभारी प्रशांत गौतम, जिला प्रभारी दिनेश काजीपुर और महावीर प्रधान को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

तो वहीं पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी इनके अलावा पश्चिम यूपी के तीन बड़े नेता भी पार्टी हाईकमान के रडार पर हैं। पार्टी की तरफ से की गई इस कार्रवाई पर प्रशांत गौतम ने कहा कि तीनों को पार्टी राष्ट्रीय महासचिव मुनकाद अली के बेटे की शादी में जाने पर पार्टी से निकाला गया है।

बता दें कि यूपी में नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है। बसपा ने उपचुनाव में इन सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने भी उपचुनाव में प्रत्याशी उतारे हैं। बसपा के कोर वोट बैंक माने जाने वाले दलित समाज में आसपा ने भी सेंध लगानी शुरू कर दी है। बसपा के वोट बैंक को भाजपा, सपा ही नहीं बल्कि आसपा भी प्रभावित कर रही है।

बसपा के जिलाध्यक्ष मोहित जाटव का कहना है कि हाईकमान के निर्देश पर पार्टी से निकाले गए तीनों पदाधिकारियों को अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए जाने पर कई बार चेतावनी दी गई। इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ। इस कारण तीनों को पार्टी हित में निष्कासित किया गया है।

Also Read: लखनऊ में अवैध निर्माण पर एलडीए की कार्रवाई, कैसरबाग में दो मंजिला इमारत पर चला…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.