UP By-Election : सीएम योगी से मुलाकात करेंगे जयंत चौधरी, उपचुनाव में 2 सीटें की डिमांड
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय जनता पार्टी के NDA सरकार में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री जयंत के बीच गुरुवार शाम 6 बजे मुलाकात होगी.
दोनों के बीच यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चर्चा हो सकती है. दावा है कि रालोद ने बीजेपी से यूपी में 2 सीटें डिमांड की हैं. लोकदल ने दो विधानसभा सीटों को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
ऐसा दावा किया जा रहा है कि जयंत चौधरी की पार्टी रालोद ने मीरापुर विधानसभा सीट के साथ-साथ अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर भी अपना दावा ठोका है। अनूप प्रधान के हाथरस सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।
यदि रालोद कोटे में सीट जाती है तो मजबूती से रालोद कार्यकर्ता चुनाव लड़ाएंगे। भाजपा के कोटे में सीट जाती है तो रालोद भाजपा के प्रत्याशी को सहयोग करेगा। दोनों दलों का नेतृत्व जो फैसला लेगा, सभी को मान्य है।
लखनऊ में पब्लिक मीटिंग करेंगे जयंत चौधरी
मुलाकात के अलावा जयंत लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक पब्लिक मीटिंग भी करेंगे. जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शाम 4 बजे जयंत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर वहां से 5.50 के करीब सीएम दफ्तर पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे.
Also Read : हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत, इजरायल को ठहराया जिम्मेदार