UP By-Election : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा पर साधा निशाना, कहा-बेनकाब हो चुकी है पार्टी
UP By-Election : यूपी में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपने-अपने दावे कर रहे हैं, साथ ही एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी भी जमकर हो रही है। शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी गुंडों की पार्टी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा जनता के सामने बेनकाब हो चुकी है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि कहा भारतीय जनता पार्टी सभी नौ सीटों पर चुनाव जीतने जा रही है। हमारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। हम सभी सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नकार दिया है। आमजन भाजपा के साथ है।
वहीँ शनिवार को सांसद व समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोटबंदी को लेकर भाजपा को घेरा। अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले आठ साल में इसने किसान, मज़दूर, मध्य वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर लोग और छोटे दुकानदार-व्यापारी, रेहड़ी-पटरी-फेरीवालें सबको अपना शिकार बनाया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी, भाजपा की वोटबंदी का कारण बनी है। नोटबंदी ने मंदी लाकर बहुत सारे काम-कारख़ानों पर ताला लगाया है, अब यही भाजपा की सत्ता की तालेबंदी करेगी।
ये भी पढ़ें – Lucknow News : अखिलेश ने मनाया खजांची का बर्थडे, नोटबंदी को बताया इतिहास का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार