UP By-Election : चुनाव प्रचार में उतरे सीएम योगी, बोले-जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया…

UP By-Election : यूपी के उपचुनावों में राजनीतिक दलों के प्रचार ने तेजी पकड़ ली है। शुक्रवार से सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं। सीएम योगी ने मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर बड़ी जनसभाओं को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने जनसभा में समाजवादी पार्टी को लेकर जमकर हमला किया।

सीएम ने कहा कि हर गुंडा, दंगाई, पेशेवर अपराधी और माफिया आज समाजवादी पार्टी का शागिर्द बन चुका है। उन्होंने कहा कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पारित प्रस्ताव देखा होगा जिसमें उन्होंने कहा है कि वे अनुच्छेद 370 को पुनः लागू करेंगे। इसका मतलब है कि जिस आतंकवाद की जड़ अनुच्छेद 370 है जिसे 5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। उसपर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर बोलना चाहिए।

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी को सपा-चट करने का अवसर आ गया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने किसानों, बहन-बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा और सम्मान करने वाली भाजपा-एनडीए को भारी बहुमत से जिताने का निश्चय कर लिया है। उन्होंने कहा कि पीतल नगरी’ जनपद मुरादाबाद के कुन्दरकी विधान सभा क्षेत्र की विकासप्रिय जनता राष्ट्रवाद और सुशासन के साथ है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें गुंडे और दंगाई नहीं, किसानों एवं बेटी और बहनों का सम्मान करने वाले लोग चाहिए। उन्होंने कहा कि अन्नदाता किसानों को पिछले 22 वर्षों में जितना गन्ना मूल्य का भुगतान हुआ, उससे कई गुना ज्यादा भुगतान पिछले 7 वर्षों में अन्नदाता किसानों के खाते में करवाने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वही समाजवादी पार्टी है, जिसका प्रत्याशी मुजफ्फरनगर दंगे का सरगना है।

ये भी पढ़ें – Maharashtra Election : पीएम मोदी ने कहा-हर महिला को अघाड़ी वालों से रहना होगा सतर्क, केवल लूटना है इनका काम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.