UP By-Election : खैर विधानसभा में सीएम योगी ने की जनसभा, बोले-जनता दे रही एक रहेंगे-सेफ रहेंगे का सन्देश
UP By-Election : यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में कैम्पेन कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ की खैर विधानसभा में एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। सीएम योगी ने कहा कि भगवान बलदाऊ जी की कृपा भूमि और हरिदास जी महाराज की साधना स्थली को मैं नमन करता हूं।
सीएम योगी ने कहा कि यहां की जनता-जनार्दन का संदेश स्पष्ट है- बटेंगे नहीं, एक रहेंगे-नेक रहेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे। उन्होंने कहा कि खैर विधान सभा के मतदाता भाजपा को आशीर्वाद देने जा रहे हैं। सीएम ने कहा कि हमने विरासत के प्रतीक राजा महेन्द्र प्रताप सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय की स्थापना भी अलीगढ़ में की है।
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के अंदर 56 लाख गरीबों के आवास बन गए हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर को एक बार फिर से मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का कुत्सित प्रयास हो रहा है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी जनता की भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछड़ों को भी सामान अवसर मिलना चाहिए। खैर विधान सभा क्षेत्र का जन-जन भाजपा की विकासवादी नीतियों के साथ है।
ये भी पढ़ें – Maharashtra: राहुल गांधी की ‘लाल डायरी’ पर सियासत, PM मोदी बोले- आपकी परेशानी की जड़ है कांग्रेस