UP By Election: करहल सीट पर बसपा ने घोषित किया उम्मीदवार, इस दमदार प्रत्याशी पर लगाया दांव

UP By Election 2024: मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने अवनीश कुमार शाक्य को चुनावी मैदान में उतारा है।

अवनीश कुमार शाक्य

बता दें कि अवनीश कुमार शाक्य इस समय भोगांव विधानसभा प्रभारी हैं। वह पार्टी के विधानसभा सचिव भी रह चुके हैं। टिकट मिलने बाद उन्होंने अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। तो वहीं दूसरी ओर करहल सीट से तेज प्रताप को उम्मीदवार बनाया है। जबकि भाजपा ने अभी तक अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।

रफत उल्ला

कुंदरकी सीट से रफत उल्ला मैदान में

इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने कुंदरकी विधानसभा सीट से रफत उल्ला को चुनावी मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी के जियाउर्रहमान बर्क के सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। हालांकि सपा और बीजेपी ने अभी तक इस सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।

लोकसभा चुनाव के बाद से ही बहुजन समाज पार्टी ने करहल विधानसभा उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। करहल विधानसभा से टिकट को लेकर सात लोगों ने आवेदन किए थे। जिसमें कस्बा करहल के निवासी दो शाक्य पदाधिकारी के साथ पाल लोधी और यादव समाज के पदाधिकारी भी शामिल थे। वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने अवनीश शाक्य के नाम पर मुहर लगाते हुए शाक्य वोटों को साधने के लिए उन्हें प्रत्याशी बनाया।

डॉ अवनीश शाक्य मूल रूप से भोगांव विधानसभा क्षेत्र के मानिकपुर गांव के निवासी हैं। वह नगर के आवास विकास कॉलोनी में क्लीनिक संचालित करते हैं। वह वर्ष 2018 से निरंतर विधानसभा क्षेत्र भोगांव के प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते चले आ रहे हैं।

अखिलेश के इस्तीफे से खाली हुई थी सीट

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद करहल सीट रिक्त हुई है। वह कन्नौज से सांसद बन चुके हैं। करहल को सपा का गढ़ माना जाता है। यहां पर सैफई परिवार का ज्यादातर कब्जा रहा है। यहां पर 13 नवंबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इसके लिए सपा-बसपा और बीजेपी समेत अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Also Read: Bahraich News : हिंसा के आरोपियों पर होगा बुलडोजर एक्शन, खुद खाली कर रहे मकान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.