UP By Election 2024 : सीएम योगी आज पूर्वांचल में करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां, पार्टी प्रत्याशियों के लिए करेंगे वोट की अपील

Uttar Pradesh by-election 2024 : यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरु कर दी है। इसकी कमान खुद सीएम योगी के हाथों में है। सीएम योगी लगातार चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं।

इसी कड़ी में सीएम योगी आज पूर्वांचल के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह ताबड़तोड़ तीन रैलियां भी करेंगे। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी आज प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट, मीरजापुर की मझवां सीट और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट पर चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। इसको लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है।

शनिवार को तीन रैलियों को सीएम ने किया था संबोधित

इससे पहले सीएम योगी ने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी व करहल से अनुजेश यादव के पक्ष में कमल खिलाने की अपील की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाजवादी पार्टी के नेतृत्व, नीति व नेताओं को निशाने पर रखा। कहा कि सपा की टोपी लाल, लेकिन कारनामे काले हैं। करहल में उन्होंने अखिलेश यादव की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। उन्होंने आरोप मढ़ा कि कश्मीर को फिर से आतंकवाद का गढ़ बनाने के लिए शरारत प्रारंभ हो चुकी है।

सीएम योगी ने करहल में अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका आचरण अपने पिता व सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव की भावनाओं के विरुद्ध है। अखिलेश यादव की सपा कांग्रेस की गोदी में खेल रही है। कांग्रेस ने इमरजेंसी में नेताजी को बंद किया था। नेताजी हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वे कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है।

सपा पर साधा था निशाना

उन्होंने कहा कि सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है। कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है। जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरीवालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है। सीएम ने कहा कि मुलायम सिंह ने राममनोहर लोहिया को आदर्श बनाया था। डॉ. लोहिया ने कहा था कि सच्चा समाजवादी वह है, जो संपत्ति व संतति का मोह न करे, फिर भी सपा में सारा पद एक ही परिवार को चाहिए।

Also Read: UP News: सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.