UP By Election: भाजपा ने 7 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, करहल से इस दमदार प्रत्याशी पर लगाया दांव
UP By Election: यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सात सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गाजियाबाद से महानगर बीजेपी अध्यक्ष संजीव शर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं करहल सीट से अनुजेश यादव चुनाव लड़ेंगे।
जारी हुई लिस्ट के मुताबिक कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर को चुनावी मैदान में उतारा है। इसके अलावा खैर (अजा) सीट से सुरेंद्र दिलेर, करहल अनुजेश यादव, फूलपुर से दीपक पटेल, कटेहरी धर्मराज निषाद और मझवा श्रीमती सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया है।
बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी भी इस उपचुनाव में दो सीटें मांग रही थी। हालांकि जो सूची आई है उससे साफ है कि निषाद पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई है।
दरअसल, यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होना था। इसमें मैनपुरी की करहल, कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, अंबेडकरनगर की कटेहरी, मिर्जापुर की मझवां, अयोध्या की मिल्कीपुर, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुजफ्फरनगर की मीरापुर और मुरादाबाद की कुंदरकी सीट शामिल हैं। हालांकि अभी सिर्फ 9 सीटों पर उपचुनाव घोषित हुए हैं। मिल्कीपुर सीट पर तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
Also Read: राजस्थान उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, इन दिग्गजों पर लगाया दांव