मुरादाबाद में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले- महाराष्ट्र चुनाव के बाद नहीं बचेगी CM की कुर्सी, हो चुका फैसला

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा प्रमुख ने चुनावी कमान संभाल ली है। ऐसे में सोमवार को अखिलेश यादव ने कुंदरकी में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान सपा प्रमुख ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दे डाला।

दरअसल पार्टी प्रत्याशी मोहम्मद रिजवान के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है। प्रदेश की कानून-व्यवस्था खराब हो चुकी है।

भाजपा यूपी में  पीडीए से डर रही है- अखिलेश

उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह समस्या अब विकराल रूप ले चुकी है और बीजेपी सरकार इस पर कोई ध्यान नहीं दे रही है। अखिलेश ने बीजेपी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा जिस दिशा में बढ़ रही है, वह वहीं से जाएगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन ने भाजपा को हराया है। अब भाजपा यूपी में पीडीए से डर रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी देश की जनता के मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका गुस्सा किसी और वजह से है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में यह फैसला हो चुका है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद सीएम की कुर्सी खतरे में है। अखिलेश ने बीजेपी पर कुटिलता और विनाशकारी मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन की कठोरता ही उनके बयानों में झलक रही है। उन्होंने जनता से चुनाव में डटे रहने और जीत के प्रमाण तक मतदान और निगरानी जारी रखने की अपील की।

Also Read: इमरान मसूद का बड़ा बयान, बोले- वक्फ संशोधन के नाम पर मुसलमानों को भूमिहीन बनाने की हो रही साजिश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.