UP Budget Session: बजट सत्र के दूसरे दिन चढ़ा सियासी पारा, केशव मौर्य बोले- सपा की आदत…

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। पहले दिन विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया, जिसके कारण राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण भी पूरा नहीं पढ़ा जा सका। आज भी सत्र की हंगामेदार शुरुआत होने की संभावना है। इस सत्र का आयोजन 5 मार्च तक किया जाएगा, और 20 फरवरी को सरकार द्वारा बजट पेश किया जाएगा।

सदन की कार्रवाई में शामिल होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “सदन को सभी के सहयोग से 5 मार्च तक चलाया जाएगा। हमारा उद्देश्य जनहित के मुद्दों पर चर्चा करना है, और हम चाहते हैं कि विपक्ष सरकार से सवाल करें और सरकार उनका समुचित जवाब दे।” महाना ने यह भी कहा कि बेहतर सदन की कार्यवाही ही उनका लक्ष्य है।

केशव प्रसाद मौर्य का बयान: सपा की आदत बन चुकी है सदन में विरोध प्रदर्शन करना

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सदन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाते हुए कहा, “सपा हमेशा सदन में राज्यपाल का स्वागत करने के बजाय विरोध प्रदर्शन करती है और इसे हंगामा करने की आदत हो गई है।”

वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी, असली दोहरा चरित्र तो आपकी सरकार का है, जो अरबों रुपये कार्यक्रमों और प्रचार पर खर्च करती है, लेकिन गरीबों के बच्चों की शिक्षा का बजट काट देती है।”

सपा सदस्यों ने महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़ों को छिपाने का आरोप भी सरकार पर लगाया। अखिलेश यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण की आलोचना करते हुए कहा, “कुंभ में घोर अव्यवस्था को दिव्य भव्य व्यवस्था का नाम देकर उन तमाम श्रद्धालुओं का अपमान किया गया, जिनकी जानें सरकारी कुव्यवस्था ने ले लीं।” इस बीच, सरकार की ओर से बजट सत्र में स्वस्थ और तर्कपूर्ण बहस की उम्मीद जताई जा रही है, ताकि जनहित के मुद्दों पर गहरी चर्चा हो सके।

Also Read: ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार, जानिए कौन हैं नए CEC ?

Get real time updates directly on you device, subscribe now.