UP Board: रिजल्ट से पहले ही पास-फेल कराने का धंधा शुरू
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। इसके बावजूद अभी से पास फेल कराने का ठगी का धंधा शुरू हो गया है।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) का परीक्षा परिणाम अभी जारी नहीं हुआ है। इसके बावजूद अभी से पास फेल कराने का ठगी का धंधा शुरू हो गया है। यह और कोई नहीं यूपी बोर्ड खुद मान रहा है। यही वजह है कि उसने परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को ऐसे ठगों से आगाह किया है।
हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा तीन व चार मार्च को समाप्त हो गई है। इसके बाद अब परिणाम बनाने का काम यूपी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। वहीं ठगों ने अभी से अपना जाल फैलाना शुरू कर दिया है। वह बकायदा फोन से अभिभावकों और परीक्षार्थियों से संम्पर्क कर रहे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारियों को पत्र भेजकर जनसामान्य को जागरूक करने का निर्देश दिया है।
UP Board में फेल से पास कराने का खेल शुरू
उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों के अंक बढ़ाने और फेल से पास कराने का प्रलोभन दिया जा रहा है और उनके अभिभावकों से अवैध रूप से धन की मांग की जा रही है। इससे परिषद की छवि खराब की जा रही है। पिछले वर्ष भी ऐसे साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।
ठगों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराएं
सचिव दिव्यकांत ने परीक्षार्थियों व अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वह साइबर ठगों के इस प्रकार की फोन कॉल्स का संज्ञान नहीं ले। ऐसी कॉल आने पर इसकी सूचना अपने जिले के डीआईओएस को दें। उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिया है कि सूचना मिलने पर ऐसे ठगों के खिलाफ तत्काल रिपोर्ट दर्ज कराएं। यूपी बोर्ड (UP Board) के सचिव ने इसकी जानकारी महानिदेशक स्कूली शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, निजी सचिव, प्रमुख सचिव और सभी अपर सचिव को भी दी है।
Also Read: बीएड प्रवेश परीक्षा 2023: आवेदन की अन्तिम तिथि बढ़ी, नया परीक्षा कार्यक्रम जारी