UP Board Examinations 2024: आज से शुरू हुई परीक्षाएं, केन्द्रों पर किए गए हैं विशेष इंतजाम

UP Board Examinations 2024: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भर के 8265 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने नकल मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक इंतजाम भी किए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षकों को बारकोड वाले आईडी कार्ड जारी किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में मिलने वाली आंसर शीट पर भी इस बार QR कोड लगाए गए हैं। बता दें की इस बार दसवीं में 29 लाख 99 हजार 507 परिक्षार्थी पंजीकृत हैं वहीं, बारहवीं में 25 लाख 25 हजार 801 परिक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं।

24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

10वीं और 12वीं में कुल 55 लाख 25 हजार 308 परिक्षार्थी पंजीकृत हैं। 2 लाख 75 हजार से अधिक कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर तैनात किए गए हैं। कक्ष निरीक्षकों के परिचय पत्र क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त होंगे। उत्तर पुस्तिकाओं की अदला बदली पर रोक के लिए क्यूआर कोड और क्रमांक युक्त कॉपी तैयार की गई हैं। प्रदेशभर के सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कमांड कंट्रोल रूम बनाया गया है। सभी जिलों में स्ट्रॉन्ग रूम की मदद से 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर अफवाह पर रोकथाम के लिए सोशल मीडिया सेल भी बनाया गया है। 24 घंटे सोशल मीडिया सेल अफवाहों पर नजर रखेगी। भ्रामक सूचना और अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.