UP Board Compartment Result : 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, इस वेबसाइट से करें चेक

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. कंपार्टमेंट या सुधार परीक्षा में शामिल होने वासे छात्र UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर अपना नतीजे चेक कर सकते हैं.

कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को राज्य भर में कुल 93 केंद्रों पर दो शिफ्ट में किया गया था. 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 22,298 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने होते हैं. बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था. एक या दो विषय में फेल हुए छात्रों के लिए UPMSP की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था.

यूपीएमएसपी की ओर से ने 20 जुलाई को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की थी. पहली पाली में परीक्षा सुबह 8 बजे से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुई थी. कक्षा 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले 90.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए.

इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने के लिए 55,25,308 लड़कियों और लड़कों ने रजिस्ट्रेशन किया था. वहीं 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 29,47,311 और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 25,77,997 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

 

Also Read : Wayanad Landslides: वायनाड में भूस्खलन के बाद करीब 300 लोग अब भी लापता, रेस्क्यू जारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.