UP: भाजपा ने उपचुनाव को लेकर बनाई रणनीति, इन 16 मंत्रियों को दी गई जीत की जिम्मेदारी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में होने वाले 10 सीटों पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। मंगलवार की रात डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी।

इस बैठक में सभी को मिलकर विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस करने और सभी 10 सीटें जीतने पर ध्यान देने को कहा गया है। इसके साथ ही 10 सीटों पर दिग्गज नेताओं की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है।

इन मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 16 बड़े मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएम योगी ने उपचुनाव में लगे मंत्रियों को बुधवार को बैठक के लिए बुलाया है।

किस मंत्री को किस सीट की मिली जिम्मेदारी

  • कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह – करहल
  • सूर्य प्रताप शाही और मयंकेश्वर शरण – मिल्कीपुर
  • स्वतंत्र देव और आशीष पटेल – कटेहरी
  • सुरेश खन्ना और संजय निषाद – सीसामऊ
  • दया शंकर और राकेश सचान – फूलपुर
  • अनिल राजभर – मझवां सीट
  • सुनील शर्मा – गाजियाबाद सदर
  • अनिल कुमार और सोमेंद्र तोमर – मीरापुर
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी – खैर

इस सीटों पर होना है उपचुनाव

दरअसल, उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसमें 5 सीटें वो है जिसपर विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी जीती थी। जबकि तीन पर बीजेपी और एक पर निषाद पार्टी और एक सीट आरएलडी की थी। समाजवादी पार्टी की जिन पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, उसमें करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी,कुंदरकी और सीसामऊ विधानसभा सीट शामिल है। जबकि बीजेपी की तीन सीटें है खैर, गाजियाबाद और फूलपुर विधानसभा सीट। इसके अलावा निषाद पार्टी की एक सीट है मझवां और जयंत चौधरी की पार्टी RLD की एक सीट मीरापुर पर भी उपचुनाव होने हैं।

Also Read: UP Politics: जेपी नड्डा से मिलने पहुंचे केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी, CM योगी ने बुलाई बड़ी बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.