UP BJP: चौरसिया समाज जनचेतना रथ यात्रा की होगी शुरुआत, जानिए क्या होगा खास
UP BJP: 2024 लोकसभा चुनाव में यूपी में मिशन 80 को फतेह करने में जुटी भारतीय जनता पार्टी अब ओबीसी वोट को साथ में लाने के लिए बड़ा प्लान तैयार कर रही है। दरअसल, एक मार्च से चौरसिया समाज जनचेतना रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। लखनऊ के 1090 चौराहे से इस रथ यात्रा को शुरू किया जाएगा।
बता दें की चौरसिया महासभा की तरफ से यूपी और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में प्रचार करने के लिए रथ रवाना किया जाएगा। रथ पर श्री राम मंदिर का मॉडल लगाया गया है। रथ यात्रा के दौरान चौरसिया समाज की अनदेखी पर चौपाल आयोजित की जाएगी और केंद्र-प्रदेश सरकार की योजनाओं का बखान किया जाएगा। चौपाल में बताया जाएगा कि प्रधानमंत्री और योगी सरकार ने चौरसिया समाज के लिए कितनी लाभकारी योजनाएं लाई हैं।
यूपी के वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, चंदौली जैसे कई जिलों में चौरसिया वोट बैंक बड़ी भूमिका में है। प्रदेश संयोजक ओबीसी मोर्चा बीजेपी ऋषि चौरसिया को इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें की स्वतंत्र देव, दयाशंकर सिंह समेत कई नेता रथ को हरी झंडी दिखाएंगे।