UP : भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एसीओ कार्यालय का कर्मी और दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार

Sandesh Wahak Digital Desk : सरकारी विभागों में करप्शन (corruption) रुक नहीं रहा है। एंटी करप्शन (Anti Corruption) लगातार घूसखोरों के खिलाफ कारवाई करने में जुटी है। बलिया जिले में टीम ने ढाई लाख रुपए की घूस लेते सहायक चकबंदी कार्यालय सिकंदरपुर के चतुर्थ श्रेणी के एक कर्मचारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

शहर कोतवाली में एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption) ने आरोपी कर्मचारी के साथ ही सहायक चकबंदी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं, एंटी करप्शन ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस के चौकी अगवानपुर के दरोगा महेश पाल सिंह को पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

ढाई लाख रुपये रिश्वत की मांग

बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड बभनियाव गांव निवासिनी गिरीजा देवी के पैतृक भूमि का मामला सहायक चकबंदी अधिकारी सिकंदरपुर के यहां चल रहा है। शिकायतकर्ता के पद में आदेश करवाने के लिए उससे ढाई लाख रुपए की मांग किया गया। गिरीजा देवी ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम (Anti Corruption) आजमगढ़ से की। ट्रैप करने के लिए बुधवार को टीम पहुंच गई। उनके साथ डीएम बलिया द्वारा बतौर साक्षी उपलब्ध कराए गए दो जिम्मेदार भी मौजूद थे।

ललित कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार राय ने पीड़िता को बलिया रोडवेज बस स्टैंड पर बुलाया। जहां पीडि़ता ने पहुंच कर राजेश को जैसे ही पैसा दिया, वैसे ही एंटी करप्शन (Anti Corruption) की टीम ने उसे पकड़ लिया। टीम उसे लेकर सीधे बलिया कोतवाली पहुंची। जहां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राजेश कुमार राय के अलावा सहायक चकबंदी अधिकारी सिकंदरपुर ललित कुमार के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया गया।

सिविल लाइंस थाने की अगवानपुर चौकी में तैनात है दरोगा महेशा कुमार

वहीं, मुरादाबाद स्थित सिविल लाइंस थाने की अगवानपुर चौकी पर दरोगा महेश कुमार तैनात है। विशनपुर भीमारेठ गांव निवासी निजार खां ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। उसकी रिपोर्ट दरोगा महेश कुमार को लगानी थी। रिपोर्ट लगाने के लिए दरोगा महेश कुमार तीन माह से चौकी के चक्कर कटवा रहे थे। महेश कुमार ने उससे रिपोर्ट लगवाने के नाम पर बीस हजार रुपए की डिमांड की, इसके बाद उसने शिकायत एंटी करप्शन के सीओ मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी से की। उन्होंने जांच की तो आरोप सही पाए गए।

बुधवार दोपहर निजार को दरोगा महेश कुमार ने पांच हजार रुपए लेकर सिविल लाइंस थाने बुलाया। पहले से तैनात एंटी करप्शन टीम ने दरोगा महेश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया। ट्रैप होने की जानकारी होते ही दरोगा ने पैसे फेंकने शुरू कर दिए। पहले से मुस्तैद एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को मौके पर ही धर दबोचा। फिलहाल दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

आरोपी दरोगा महेश कुमार मूलरूप से बरेली के पुलथा थाना सिरौली का रहने वाले हैं। कुछ समय पहले ही उनका सिपाही से दरोगा के लिए प्रमोशन हुआ था। सिपाही के रूप में उनकी तैनाती अगवानपुर चौकी पर ही थी। इस कारण आसपास इलाके के लोगों से अच्छी खासी घुसपैठ थी, इसी का फायदा वह उठा रहे थे।

Also Read: Noida Crime : 2 बेटियों को चौथी मंजिल से नीचे फेंक खुद भी कूद गयी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.