यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने टीचर्स के ट्रांसफर के लिए आदेश किया जारी, लंबे समय से कर रहे थे मांग

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आदेश जारी कर दिया है। सरकार की मंजूरी के बाद अब शिक्षकों के ट्रांसफर प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाया जाएगा। लंबे समय से ट्रांसफर की मांग कर रहे शिक्षकों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। परिषद जल्द ही ट्रांसफर प्रक्रिया का विस्तृत कार्यक्रम जारी करेगा।

ट्रांसफर के लिए शैक्षिक सत्र के दौरान निर्धारित तिथियों के बीच ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। ध्यान देने योग्य है कि सत्र के दौरान किसी भी स्थिति में ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी।

प्राथमिक विद्यालयों में विषय की बाध्यता नहीं

प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के ट्रांसफर में विषयवार वर्गीकरण नहीं किया जाता है। इसके चलते प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के दौरान भाषा, विज्ञान या गणित विषय की कोई बाध्यता नहीं होगी।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार ट्रांसफर

बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में विषयवार वर्गीकरण के कारण शिक्षकों की तैनाती विषय के आधार पर की जाती है। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और विषय विशेषज्ञता सुनिश्चित करने के लिए समान विषय वाले शिक्षकों को ही स्थानांतरण की अनुमति दी जाएगी।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए समान पद और समान विषय की शर्तें लागू होंगी। इसके लिए केवल उन्हीं शिक्षकों के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जो इन मानकों को पूरा करते हैं। सरकार द्वारा इस कदम को शिक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।

Also Read: Lucknow Crime: 48 लाख की ठगी के मामले में बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय साइबर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.