UP B.Ed प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, वाराणसी की शालिनी बनी टॉपर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी बी.एड. प्रवेश परीक्षा परिणाम 2023 की घोषणा बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय झांसी ने 30 जून शुक्रवार को कर दी है, जिसमें वाराणसी की शालिनी पटेल ने बाजी मारते हुए टॉप किया है।

आर्ट साइड की शालिनी पटेल ने बीएड की संयुक्‍त परीक्षा में 370 अंक हासिल कर टॉप किया है, दूसरी ओर कानपुर के राहुल कुमार जिन्‍हें शालिनी पटेल से दस नंबर कम 360 अंक मिले हैं इन्होंने इस परीक्षा में यूपी में दूसरा स्‍थान हासिल किया है। जानकारी के अनुसार यूपी बीएड जेईई 2023 परीक्षा 15 जून को पूरे राज्य में आयोजित की गई थी।

वहीं यूपी बीएड जेईई 2023 के एडमिट कार्ड 6 जून को जारी किए गए थे, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में यूपी के 75 जिलों के 4,72,882 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें 90 प्रतिशत विद्यार्थी ने ये परीक्षा दी थी।

Also Read: पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण का विरोध बंद करे भाजपा : मायावती

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.