UP ATS के पास होंगे अब और भी घातक हथियार, सरकार ने की यह खास तैयारी
Sandesh Wahak Digital Desk : आतंकियों से जमकर मोर्चा लेने वाले यूपी एटीएस के स्पॉट कमांडो को अत्याधुनिक हथियार, उपकरण और एक्सेसरीज मुहैया कराने के लिए कंपनियों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट हाल में ही मांगा गया है, वहीं यूपी एटीएस के डिप्टी एसपी लायक सिंह ने आगामी 30 जून तक कंपनियों से उनके उत्पादों का ब्रोशर और स्पेशिफिकेशन देने को कहा है।
इसके साथ ही इस संबंध में कंपनियों से सुझाव भी मांगे गए हैं। जानकारी के अनुसार जिन हथियारों एवं उपकरणों को क्रय करने के लिए कंपनियों से जानकारी मांगी है, उनमें 7.62 बोर की असॉल्ट रायफल, नाइन एमएम की सेमी ऑटो मशीन गन, नाइन एमएम की पिस्टल, स्नाइपर रायफल, 12 बोर की पंप एक्शन गन, 7.62 बोर की लाइट मशीन गन, अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर सम्मिलित हैं।
इसके साथ ही हैंडग्रेनेड, 84 एमएम सीजीआरएल (रॉकेट लांचर), ड्रोन कैमरा, सी थ्रू वॉल राडार, नाइट विजन गॉगल, नाइट मोनोकुलर, नाइट वेपन साइट, लेजर डिस्टेंस मीटर, एके-47 की टेक्टिकल लाइट, ग्लॉक पिस्टल की लेजर ग्रिप, थर्मल इमेजिंग स्नाइपर नाइट साइट, बॉडीवार्न कैमरा, लाउट हेलर आदि भी शामिल हैं।
Also Read: योग दिवस पर सीएम योगी ने किये योगासन, बोले- लोग प्रतिदिन करें योगा