UP ATS को मिली बड़ी सफलता, 2 जासूसों को दबोचा, लीक कर रहे थे आर्मी की जानकारी
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी एटीएस ने पकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जहां एटीएस ने इनकी पहचान अमृत गिल और रियाजुद्दीन के रूप में की है। बता दें इन पर टेरर फंडिंग का आरोप है, वहीं यह लोग रकम लेकर भारतीय सेना की खुफिया जानकारी आईएसआई को पहुंचाते थे।
एटीएस ने अमृत गिल को पंजाब के भटिंडा और रियाजुद्दीन को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है, उत्तर प्रदेश की एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) ने गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें पंजाब से पकड़ा गया अमृत गिल आईएसआई के संपर्क में था, अमृत गिल की रियाजुद्दीन से राजस्थान में मुलाकात हुई थी, वहीं रियाजुद्दीन के खाते से अमृत को रकम भेजी गई थी।
यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए रियाजुद्दीन का कनेक्शन बिहार की बेतिया जेल में पहले से बंद आरोपी इजहारूल से था, जहां इजहारूल रियाजुद्दीन के खाते को इस्तेमाल कर रहा था। एटीएस इन पर नजर बनाए हुए थी, वहीं यूपी एटीएस इजहारूल को बी वारंट पर बिहार से लखनऊ लाएगी।
जहां जांच में एटीएस को कई ओर जानकारियां हाथ लगी हैं, एटीएस तीनों को रिमांड पर लेकर इनसे पूछताछ करेगी। इसके पहले यूपी ATS ने आतंकी संगठन ISIS की विचारधारा से प्रभावित दो लड़कों को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया था, वहीं यूपी एटीएस ने दोनों संदिग्धों के पास से एक पेन, जिसमें ISIS से जुड़े कई वीडियो हैं, प्रतिबंधित साहित्य और आंतकी विचारधारा से जुड़ी अन्य प्रचार सामग्री भी बरामद की थी। इन दोनों के संबंध पहले से गिरफ्तार शाहनवाज और रिजवान से बताए जा रहे हैं।
Also Read : ‘विकास के लिए BRS को दें VRS’, तेलंगाना के चुनावी रण में सीएम योगी ने भरी हुंकार