UP Assembly: शीतकालीन सत्र से पहले सपा प्रदर्शन, हाथों में तख्ती लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ में सोमवार यानी आज से विधानमंडल का सत्र शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने सदन के बाद हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की।
चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास प्रदर्शन करने के दौरान सपा विधायकों ने फसलों की एमएसपी का वादा अधूरा, बेरोजगारी से युवा बर्बाद, पेपर लीक से नौजवान में बेहाल, पुलिस अत्याचार व अन्य मुद्दों पर नारे लिखी तख्तिायां हाथों में लेकर नारेबीजे की।
तो वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर एडीसीपी मनीषा सिंह ने कहा आज से शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है इसके लिए हमने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हुए हैं। विधानसभा के चारों तरफ जो मुख्य-मुख्य चौराहे हैं। वहां पर PAC सिविल पुलिस तैनात किए गए हैं। चारों तरफ हम CCTV कैमरे से निगरानी कर रहे हैं। फायर टेंडर भी तैनात हैं। सभी को ब्रीफिंग भी की गई है कि यहां पर पूरी निगरानी रखी जाए। जांच की व्यवस्था दुरुस्त की जाए।
इसके अलावा विधानसभा के बाहर सपा नेताओं के विरोध प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा जब सरकार हर सवाल का जवाब देने को तैयार है तो समाजवादी पार्टी का इस तरह का विरोध प्रदर्शन उनके आचरण का हिस्सा बन गया है। बेहतर होता कि वे मुद्दों को सदन में उठाते।
Also Read: UP Politics: मायावती ने सपा-कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ का किया समर्थन