UP Assembly Session: विधानसभा में सपा का हमला, कांग्रेस ने विधानभवन घेराव का किया ऐलान
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार, 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ने सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की पूरी तैयारी कर ली है। समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस, दोनों ने प्रमुख मुद्दों पर सरकार पर निशाना साधने की रणनीति बनाई है।
बताया जा रहा है कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी विधानसभा में विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर सरकार पर हमलावर रहेगी। सपा के 111 विधायकों के साथ विपक्ष सदन में मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में है। वहीं, कांग्रेस ने सरकार को विधानसभा के बाहर से घेरने की रणनीति अपनाई है। कांग्रेस सोमवार को विधानभवन के घेराव की तैयारी में है।
तो वहीं लोकसभा में पहली बार बोलते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के संभल और झांसी जैसे मुद्दों को उठाए थे। तो दूसरी ओर राहुल गांधी ने लोकसभा सत्र के दूसरे दिन संविधान के मुद्दे पर सरकार को घेरा। हालांकि, यूपी विधानसभा में कांग्रेस के केवल दो विधायक हैं, लेकिन पार्टी सरकार को सड़क पर चुनौती देने के प्रयास में जुटी है।
सत्र का एजेंडा
शीतकालीन सत्र की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी। पहले दिन सदन में अध्यादेश, अधिसूचनाएं और विधायी कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे। दूसरे दिन, 17 दिसंबर को सरकार 12 से 15 हजार करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट को पेश करेगी।
अनुपूरक बजट मुख्य रूप से प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ पर केंद्रित होगा। तीसरे दिन, 18 दिसंबर को इस बजट पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद इसे पारित कर दिया जाएगा। 19 और 20 दिसंबर को विधायी कार्य निपटाए जाएंगे, जबकि 20 दिसंबर को सदन की कार्यवाही आधे दिन की होगी।
अनुपूरक बजट में महाकुंभ के आयोजन, विकास कार्यों और अन्य प्राथमिकताओं के लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे। यह बजट सरकार की योजनाओं को गति देने के साथ-साथ चुनावी वर्ष में जनता को संदेश देने का माध्यम बनेगा। सत्र के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहसें होने की संभावना है, जिससे यह सत्र राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बन सकता है।
Also Read: फडणवीस कैबिनेट का विस्तार आज: 30 से 32 विधायकों को मिलेगा मंत्री पद