UP विधानसभा उपचुनाव: सपा-कांग्रेस में बन गई सहमति, हो गया सीटों का बंटवारा!

UP By Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में धमाल मचाने के बाद एक बार फिर ‘दो लड़कों की जोड़ी’ साथ दिख सकती है. दरअसल, यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. बताया जा रहा है कि गठबंधन के तहत सपा को 7 जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.

UP By Poll 2024

कांग्रेस सूत्रों ने पुष्टि की है कि कांग्रेस और समाजवादी इस साल के अंत में गठबंधन करके यूपी चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों पार्टी के शीर्ष नेता संसद सत्र के बाद मिलेंगे. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए सीटें छोड़ने पर भी विचार कर सकती है. जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उनमें से पांच पर पहले सपा, तीन पर भाजपा और एक-एक पर भाजपा के सहयोगी रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा था.

यहां होना है चुनाव

UP By Poll 2024

उत्तर प्रदेश में इस बार उपचुनाव करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ में होना है. इसमें से 5 सीट सपा के पास हैं, जबकि RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं. वहीं, बीजेपी की तीन सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में उन उपचुनावों को CM योगी आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.

बीजेपी की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

UP By Poll 2024

उत्तर प्रदेश में हो रहे इन उपचुनावों पर सभी की निगाह टिकी हुई है. इस बार बीजेपी का प्रदर्शन UP में कुछ ख़ास नहीं रहा है. ऐसे में बीजेपी इन चुनावों में जीत हासिल कर अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश करेगी. हालांकि, इन सीटों के समीकरण बीजेपी की मुश्किलों को और ज्यादा बढ़ा सकते हैं.

Also Read: UP Politics : अखिलेश यादव का खुला ऑफर, बोले- 100 लाओ और सरकार बनाओ

Get real time updates directly on you device, subscribe now.