UP News : महिला संबंधी अपराध में सजा दिलाने में आगे यूपी, रेप के मामले में 24वें नंबर पर

Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो (NCRB) के अनुसार 2022 में देश में 35.61 लाख मुकदमे दर्ज किए गए,जबकि यूपी में 4.01 लाख ही मुकदमे हुए। वहीं पूरे देश के क्राइम रेट 258.1% के सापेक्ष यूपी का 171.6% है, जहां इस तरह देश में हुए आईपीसी के कुल अपराधों में यूपी का स्थान 28 राज्यों और आठ केंद्रशासित प्रदेशों में 20वां है।

स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाने में यूपी सबसे आगे है, प्रदेश में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए जल्द से जल्द विवेचना पूरी कर चार्जशीट दाखिल की जा रही है। प्रदेश के स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि अपराध की स्थिति का आंकलन करने के लिए क्राइम रेट एक बेहतर संकेतक है।

जहां प्रति एक लाख की जनसंख्या के सापेक्ष अपराधों की संख्या को क्राइम रेट के रूप निकाला जाता है। वहीं उन्होंने बताया कि क्राइम रेट के आधार पर वर्ष 2022 में संपूर्ण अधिनियम के अपराध दर में यूपी नौंवें स्थान पर है।

ठीक इसी तरह हत्या में 28वें, हत्या के प्रयास में 25वें, शीलभंग में 17वें, फिरौती के लिए अपहरण में 30वें, रेप में 24वें, बलवा में 24वें, लूट में 27वें, डकैती में 31वें, पॉक्सो एक्ट में 25वें, महिलाओं के विरुद्ध अपराध में 14वें और बच्चों से अपराध में यूपी 29वें स्थान पर है।

Also Read : Lucknow News : 50 घरों पर चला बुलडोजर, महिलाएं रोती हुईं मलबे से सामान बटोरती रहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.