UP: प्रयागराज के बाद अब लखनऊ और बाराबंकी में छात्रों का प्रदर्शन, आयोग का पुतला भी जलाया
Sandesh Wahak Digital Desk: प्रयागराज में जारी प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन की आग अब राजधानी लखनऊ पहुंच गई है। ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय में समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है।
प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने आयोग अध्यक्ष का पुतला दहन करने की कोशिश की। प्रदर्शन की वजह से काफी समय तक यातायात भी प्रभावित रहा। हालांकि पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया। जहां उन्हें अस्थायी रूप से रोका गया।
छात्रों की मांग थी कि लोक सेवा आयोग की परीक्षा केवल एक बार आयोजित की जाए। ताकि परीक्षा प्रणाली को अधिक पारदर्शी और आसान बनाया जा सके।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए उन्हें बसों में भरकर इको गार्डन की ओर भेज दिया। छात्रों का कहना है वे परीक्षा में पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए लगातार आवाज उठाते रहेंगे।
तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले के पटेल तिराहे से बस अड्डा होते हुए स्टेशन रोड तक छात्रों ने जूलुस भी निकाला। जिसकी वजह से लंबा ट्राफिक भी लग गया। करीब एक घंटे तक सैकड़ों वाहन बाराबंकी शहर में ही फंसे रहे। शहर कोतवाल आलोक मणि त्रिपाठी और अन्य पुलिसकर्मी भीड़ को नियंत्रित करने में लग रहे।
Also Read: भाड़े पर हत्या करने वाला अपराधी और एक लाख का इनामी चतुर सिंह गिरफ्तार, STF को मिली कामयाबी