UP: प्रयागराज में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई, 400 घरों पर चलेगा बुलडोजर, नोटिस जारी

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रयागराज में भव्य महाकुंभ मेले को देखते हुए अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जिसके तहत कई मकान मालिकों को नोटिस जारी किया है। दरअसल प्रयागराज में  भव्य महाकुंभ मेले को देखते हुए 40 सड़कों के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिस वजह से ये कार्रवाई की जा रही है।

आपको बता दें कि प्रयागराज शहर में वर्ष 2025 में भव्य महाकुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बाबत अब शहर की सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। ऐसे में इसके दायरे में आने वाले भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दिया है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण कार्रवाई कर रहा है।

कार्रवाई करते हुए उस मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा

दरअसल नोटिस भेजने के बाद भी मकान मालिकों ने मकान के अवैध हिस्‍सों को नहीं ढहाया है। ऐसे में अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए उस मकानों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। ध्‍वस्‍तीकरण की इस कार्रवाई का जो भी खर्च आएगा। उसको मकान मालिक से ही वसूल किया जाएगा। इस कार्रवाई की जद में 400 लोग के मकान है।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की मानें तो कुछ मकान मालिक चौड़ीकरण में सहयोग तो करते हैं। उन पर कई विरोध भी जताते हैं। विरोध करने वाले 400 भवन मालिकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। शहर के शिवकुटी, सादियाबाद, सलोरी, झूंसी के साथ ही नैनी में कई ऐसे मकान हैं। जिनके मालिकों द्वारा सड़क चौड़ीकरण में लगे कंपनी के कर्मचारियों से विरोध किया।

आपको बता दे कि महाकुंभ के आयोजन को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण शहर की 40 सड़कों को चौड़ा करवाने के काम में लगी है। इसकी जद में दो हजार से ज्यादा मकान है। नोटिस पाकर अधिकांश लोगों ने अवैध भाग गिरवाया लेकिन 400 लोगों ने अब तक नहीं गिरवाया।

Also Read: Rahul Gandhi Resign: वायनाड से राहुल के बाद प्रियंका गांधी करेंगी राजनीति का आगाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.