UP : लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर 5 दिन में 17 लावारिस लाशें मिलीं, ज्यादातर मौतें अत्याधिक गर्मी से
UP News : लखनऊ के रेलवे स्टेशनों पर 5 दिन में 17 लावारिश लाशें मिली हैं, जहां ज्यादातर लाशें पटरियों और प्लेटफॉर्मों पर पड़ी मिली। वहीं इन लाशों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ज्यादातर मौतों का कारण भीषण गर्मी बताया जा रहा है हालांकि आधिकारिक तौर पर मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।
वैसे भी मौत गर्मी से हुई या नहीं, यह पोस्टमॉर्टम से भी पता नहीं चलता। GRP थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खरवार का कहना है- चारबाग, ऐशबाग समेत 4 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर 9 लाशें, जबकि पटरियों के किनारे 8 शव बरामद हुए। लखनऊ स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें 5 से 18 घंटे तक लेट हैं, वहीं छुट्टी का सीजन होने के कारण भीड़ बेकाबू है। एसी, स्लीपर कोच भी जनरल बोगी की तरह खचाखच भरी रहती है।
यात्रियों को गैलरी और गेट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ रही। शनिवार को चारबाग रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ रही। गर्मी के कारण लोगों का जीना बेहाल था। लखनऊ से कोलकता जा रहे राजर्षि चक्रवती प्लेटफार्म नंबर 7 पर बैठे थे। उनके सिर पर एक युवक लगातार पानी डाल रहा था। उन्हें देखकर अन्य यात्री भी परेशान हो गए।
एक यात्री ने बताया कि आधे घंटे में 8 लीटर से ज्यादा पानी डाल चुके हैं। राजर्षि चक्रवती ने बताया कि मैं गाड़ी आने से एक घंटे पहले पहुंच गया। गर्मी इतनी तेज है कि अचानक घबराहट होने लगी। सिर पर पानी डाल रहे हैं। इलेक्ट्रॉल और ORS घोल भी पी रहे हैं। इस गर्मी दो देखकर ऐसा लग रहा है कि अब मैं नहीं बचूंगा, मेरी जान निकल जाएगी।
Also Read : ‘Exit Poll का आधार EVM नहीं DM…’, एग्जिट पोल के आंकड़ों पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया