Unnao News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, दो मंजिला इमारत ढही, 3 की हालत गंभीर

Sandesh Wahak Digital Desk: उन्नाव जिले के बारासगवर थाना क्षेत्र के करनाईपुर गांव में बृहस्पतिवार को पटाखा फैक्टरी में विस्फोट के बाद एक महिला समेत तीन लोग आग में झुलस गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और स्थानीय प्रशासन की टीम घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी है। दो मंजिला मकान में संचालित पटाखा फैक्टरी में हुआ यह विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा मकान ढह गया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने कहा कि घटना पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई। उन्होंने कहा कि घटना में अभी तक किसी की मृत्यु होने की कोई सूचना नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक ने कहा विस्फोट की वजह से इमारत ढह गई। घटनास्थल से मलबा हटाया जा रहा है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई उसमें दबा ना हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दमकल विभाग ने शुरू किया राहत बचाव कार्य

मकान में धमाके की आवाज से इलाके में दहशत फैल गई। लोग घरों से भागकर बाहर आए। देखा तो मकान पूरी तरह से ढह गया था। सिर्फ धुआं और धूल ही दिखाई पड़ रही थी। लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी और खुद बचाव कार्य में जुट गए।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि घर में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे, तभी हादसा हुआ। हादसे के वक्त घर में 4 लोग मौजूद थे। हादसे के बाद सुनील कुमार (42) निवासी ग्राम भवानीखेड़, मैहतू (25) निवासी ग्राम टेढ़ा थाना बारासगव और एक अन्य को सीएचसी बीघापुर भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Also Read: Lucknow to Meerut शुरू होगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 31 अगस्त को PM मोदी दिखाएंगे हरी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.