संयुक्त राष्ट्र महासभा: पीएम मोदी की जगह जयशंकर देंगे संबोधन, आखिरी समय में हुआ बदलाव
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के दौरान 28 सितंबर को होने वाले वार्षिक आम बहस में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जगह भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर संबोधन देंगे। यह बदलाव संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वक्ताओं की संशोधित अनंतिम सूची से सामने आया है। इससे पहले, पीएम मोदी का 26 सितंबर को उच्च स्तरीय बहस में संबोधन देने का कार्यक्रम था, लेकिन अब विदेश मंत्री जयशंकर को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र 24 से 30 सितंबर तक चलेगा, जिसमें विश्व के प्रमुख नेताओं द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। वहीं, पीएम मोदी 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में एक भव्य सामुदायिक कार्यक्रम में तकरीबन 16,000 से भी ज्यादा भारतीय प्रवासीयों को संबोधित करेंगे।
इस साल संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति परंपरागत रूप से पहला संबोधन देंगे, जिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कार्यकाल का आखिरी भाषण देंगे। इसके अलावा, 22-23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में “भविष्य का शिखर सम्मेलन” भी आयोजित होगा, जहां विश्व के नेता बेहतर भविष्य के लिए बहुपक्षीय समाधान पर चर्चा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी के न्यूयॉर्क दौरे के दौरान लॉन्ग आइलैंड में आयोजित होने जा रहे सामुदायिक कार्यक्रम में करीब 24,000 से भी ज्यादा भारतीयों के सम्मिलित होने की उम्मीद है। “मोदी एंड यूएस प्रोग्रेस टुगेदर” कार्यक्रम के लिए पूरे अमेरिका से 590 सामुदायिक संगठनों ने भागीदारी की पुष्टि की है।
Also Read: US Presidential Election: कमला हैरिस ने ट्रंप को पछाड़ा, दानदाताओं से जुटाई दोगुनी राशी