अनोखा फ्रॉड : इजराइल की मशीन से लोगों को जवान करने का दावा, 35 करोड़ ठग कर कानपुर का कपल फरार

Kanpur News : अपनी बढ़ती उम्र में जवान दिखने के लोग क्या-क्या जतन नहीं करते। इसके लिए लाखों रुपये खर्च कर नए से नए ब्यूटी प्रोडक्ट के अलावा महंगी सर्जरी तक भी लोग करवाते हैं। ऐसे ही लोगों को टारगेट कर कानपुर के एक कपल ने 35 करोड़ रुपये ठग लिए और अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सूत्रों के अनुसार कानपुर के किदवईनगर में राजीव दुबे और रश्मी दुबे नाम के दम्पति ने एक थेरेपी सेंटर खोला। उन्होंने दवा किया कि उनके पास इजराइल की एक मशीन है जिसकी कीमत 20 करोड़ से ज्यादा है। कपल ने दावा किया कि इस मशीन के जरिये ऑक्सीजन थेरेपी से 64 साल के वृद्ध को 24 साल का युवा बनाया जा सकता है। लोगों ने कपल की बातों में आकर लाखों रुपये खर्च कर कई महीने तक इस थेरेपी को फॉलो किया, लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। खुद को जवान दिखाने के लिए अमीर घरों की महिलाओं ने जमकर खर्च किया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। आरोप है कि दम्पति ने कई लोगों से 35 करोड़ रुपये ठग लिए।

35 करोड़ रुपये ठगी मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले पुलिस मेडिकोलीगल टीम की राय लेगी। इसको लेकर पुलिस त्वचा विशेषज्ञों की राय भी लेगी। पुलिस ने सीएमओ कानपुर को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है कि क्या वास्तव में ऐसी कोई थेरेपी है भी या नहीं। इस ठगी के शिकार तकरीबन बीस लोग अभी तक पुलिस को अपनी शिकायत दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें – Amethi massacre : गांव पहुंचे शिक्षक और परिजनों के शव, आंसुओं के बीच गूंज रही चीखें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.