पश्चिम बंगाल हिंसा पर केंद्रीय मंत्री रीजीजू का बड़ा बयान, ममता बनर्जी को बताया इसका जिम्मेदार

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह इस कानून को अपने राज्य में लागू नहीं करेंगी।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कोच्चि में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री यह घोषणा कैसे कर सकती हैं कि वह संसद की ओर से पारित वक्फ संशोधन अधिनियम को राज्य में लागू नहीं करेंगी।
ममता के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि वह पश्चिम बंगाल में संशोधित वक्फ अधिनियम लागू नहीं होने देंगी, रीजीजू ने कहा, “कैसे? वह कैसे कह सकती हैं कि वह इसे लागू नहीं करेंगी? वह एक संवैधानिक पद पर काबिज हैं और यह कानून एक संवैधानिक संस्था की ओर से पारित किया गया है, फिर वह कैसे कह सकती हैं कि वह किसी ऐसी चीज का पालन नहीं करेंगी, जो संवैधानिक है।”
पश्चिम बंगाल में वक्फ अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन से जुड़े सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मुख्यमंत्री यह कहकर स्पष्ट रूप से हिंसा भड़का रही हैं कि लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन करें और वह संसद की ओर से पारित कानून का पालन नहीं करेंगी।”
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर इलाके में सोमवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम को लेकर हिंसा की ताजा घटनाएं हुईं। इससे पहले, राज्य के मुर्शिदाबाद जिले में इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई थी।
Also Read: मनमाने ढंग से शुल्क बढ़ोत्तरी पर भड़की रेखा गुप्ता, विद्यालयों को नोटिस किया जारी