जनता की छोड़िए केंद्रीय मंत्री की भी नहीं सुनते अफसर, सीएम योगी से पॉवर कॉरपोरेशन के चेयरमैन की शिकायत

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी पावर कॉरपोरेशन के अफसर बेलगाम हो चुके हैं। आम जनता की छोड़िए उन्हें केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर का फोन उठाने की फुर्सत तक नहीं है। यही नहीं, अफसर वाट्सएप के मैसेज का भी जवाब देना जरूरी नहीं समझते। इसको लेकर कौशल किशोर ने सख्त आपत्ति जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन डॉ.  आशीष कुमार गोयल की शिकायत की है। पत्र में कहा है कि इससे पता चलता है कि जनप्रतिनिधियों के प्रति नौकरशाह कितने उदासीन हैं।

यूपीपीसीएल चेयरमैन को न फोन उठाने की फुर्सत, न मैसेज का जवाब देने की इच्छा

केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिखा कि पावर कारपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ ने आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का मुद्दा उठाया था। संगठन की मांग पर मैंने दो बार चेयरमैन को पत्र लिखा, जिससे दोनों पक्षों की बैठक कराकर समस्याओं का समाधान हो सके, लेकिन मेरे बुलाने पर भी चेयरमैन नहीं आये। मैंने दूरभाष पर भी सम्पर्क साधा, लेकिन उन्होंने मेरा फोन रिसीव नहीं किया।

फिर मैंने व्हाट्सएप मैसेज भेजा। उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया, जो काफी खेदजनक है। इससे स्पष्ट होता है कि जनप्रतिनिधियों के प्रति नौकरशाह कितना उदासीन है। उन्होंने मुख्यमंत्री से सहानुभूति पूर्वक विचार कर समस्याओं के समाधान करने का अनुरोध किया।

आउटसोर्स कर्मियों की समस्याओं का उठाया था मुद्दा

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा व संविदा कर्मचारी संघ की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। इसको लेकर संगठन ने 11 चरणों में ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया। इसमें पावर कॉरपोरेशन के चेयरमैन व एमडी को महापंचायत में हिस्सा लेकर समस्याओं का समाधान के लिए बुलाया गया। इसके बावजूद कोई अधिकारी नहीं आया। नतीजतन संगठन द्वारा पांच फरवरी को शक्ति भवन पर धरना प्रदर्शन करने कि घोषणा की गई।

बिलिंग एजेंसियों को मिला राजस्व वसूली का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने मीटर रीडरों को बिलिंग के साथ ही राजस्व वसूली का लक्ष्य भी दे दिया है। अब इन्हें हर महीने कम से कम एक लाख रुपये बिल का कलेक्शन करना होगा। बिलिंग एजेंसियों को निर्देश दिया गया है कि वह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक मीटर रीडर के ई-वॉलेट में प्रतिदिन कम से कम 10 हजार रुपए रहें।

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

पावर कारपोरेशन के चेयरमैन डा. आशीष कुमार गोयल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान दिए गए निर्देशों के क्रम में बिजली वितरण कंपनियां बिलिंग एजेंसियों को इस आशय का दिशा निर्देश जारी कर रही हैं। इन निर्देशों पर जनवरी से ही काम करने को कहा गया है। बिलिंग एजेंसियों को भी जनवरी में बिलिंग राजस्व जमा करने का लक्ष्य दिया गया है।

बिलिंग एजेंसियों से कहा गया है कि वह सुनिश्चित करें कि मीटर रीडर को मिली नकद धनराशि को जमा करने के लिए उसे बैंक न जाना पड़े। इस धनराशि को सुपरवाइजर या अन्य माध्यमों से बैंकों में जमा कराया जाए। मीटर रीडर हर हाल में हर महीने की 22 तारीख तक बिलिंग का कार्य पूरा करेंगे। इसके बाद 22 से 31 तारीख के बीच मीटर रीडर बिल कलेक्शन के कार्य में जुटेंगे।

Also Read : Lucknow: अकबरनगर के विस्थापितों को मिलने लगे पीएम आवास के आवंटन पत्र

Get real time updates directly on you device, subscribe now.