UNICEF Report: UNICEF की आयी चौंकाने वाली रिपोर्ट, सूडान में एक साल में 200 से ज्यादा बच्चों से रेप, युद्ध की रणनीति के रूप में हो रहा इस्तेमाल

UNICEF Report: संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी (UNICEF) ने एक नई रिपोर्ट में खुलासा किया है कि संघर्ष-ग्रस्त सूडान में 2024 की शुरुआत से अब तक 221 बच्चों के साथ बलात्कार की घटनाएं दर्ज की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सूडान में युद्ध की रणनीति के रूप में यौन हिंसा का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है। इस भयावह रिपोर्ट के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हड़कंप मच गया है।

युद्ध के चलते बढ़ी यौन हिंसा, लड़कों को भी बनाया जा रहा निशाना

सूडान में अप्रैल 2023 में सेना और प्रतिद्वंद्वी अर्द्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF)’ के बीच संघर्ष शुरू हुआ था, जो जल्द ही पूरे देश में फैल गया। इस युद्ध के चलते अब तक 20,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, और 1.4 करोड़ से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, यौन हिंसा के शिकार बच्चों में 30% से अधिक लड़के थे। पीड़ितों में 5 वर्ष से कम उम्र के 16 बच्चे और 4 नवजात शिशु भी शामिल हैं। ये घटनाएं गदारेफ, कसाला, गेजेरा, खार्तूम, रिवर नाइल, नॉर्दर्न स्टेट, साउथ कोर्दोफन, नॉर्थ दारफुर और वेस्ट दारफुर में दर्ज की गई हैं।

बंदूक के दम पर बच्चों का शोषण

गैर-लाभकारी संस्था SIHA नेटवर्क के अनुसार, युद्ध शुरू होने के बाद यौन हिंसा के लगभग 23% मामले लड़कों से जुड़े थे। रिपोर्ट में बताया गया कि दक्षिण कोर्दोफन में एक लड़के का बंदूक की नोक पर बलात्कार किया गया, और 6 साल के मासूम बच्चे सहित कई बच्चों को शारीरिक शोषण का शिकार बनाया गया।

यौन हिंसा को बनाया जा रहा है युद्ध का हथियार

UNICEF की कार्यकारी निदेशक कैथरीन रसेल ने इस रिपोर्ट में कहा कि *बलात्कार और यौन हिंसा को जानबूझकर युद्ध की रणनीति के रूप में अपनाया जा रहा है*, जिससे बच्चों का बचपन और उनका भविष्य नष्ट हो रहा है।

बता दे, संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इस भीषण अपराध के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की अपील की है ताकि बच्चों को इस अमानवीय अत्याचार से बचाया जा सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.