Unemployment Rate: बेरोजगारी पर सरकार ने की गहरी चोट, छह साल के निचले लेवल पर पहुंची बेरोजगारी दर

Unemployment Rate: मोदी सरकार की ओर से​ पिछले नौ सालों में उठाए गए कदमों और फैसलों का असर अब दिखाई देने लगा है, वहीं देश में रोजगार के मौके बढ़ने से बेरोजगारी दर में तेजी से गिरावट आई है। जिसके चलते बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) छह साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) की ओर से जारी श्रम बल सर्वेक्षण वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 से यह जानकारी मिली है।

Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14

बता दें जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बेरोजगारी दर (Unemployment Rate)  2021-22 में 4.1 प्रतिशत से घटकर 2022-23 में 3.2 प्रतिशत हो गई। वहीं आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि पूरी दुनिया मंदी की चपेट में है लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिसका फायदा कंपनियों को मिल रहा है। वहीं कंपनियां बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए नियुक्तियां कर रही हैं, जिससे रोजगार के मौके पैदा हो रहे हैं और बेरोजगारी घट रही है।

Note: देश, विदेश, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और कारोबार जगत की तमाम बड़ी खबरें के लिए तुरंत हमारा WhatsApp Channel ज्वाइन करें : https://whatsapp.com/channel/0029VaBjjPWIHphKxoqRCT14

बता दें कि देश में जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की बेरोजगारी दर छह साल के निचले स्तर 3.2 प्रतिशत पर रही। वहीं बेरोजगारी दर को काम करने वाले लोगों में जिनको रोजगार नहीं मिला उनके आधार पर निकाला जाता है। बता दें सामान्य स्थिति का मतलब है कि रोजगार, सर्वेक्षण की तारीख से पहले के 365 दिन के आधार पर निर्धारित किया गया है। जहाँ आंकड़ों के अनुसार बेरोजगारी दर 2020-21 में 4.2 प्रतिशत, 2019-20 में 4.8 प्रतिशत, 2018-19 में 5.8 प्रतिशत और 2017-18 में छह प्रतिशत थी।

Also Read: Share Market Update: बाजार में बड़ी हलचल, निवेशकों के 4 लाख करोड़ डूबे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.