Under-19 World Cup : पाकिस्तान की पेस फैक्ट्री से निकला एक और गेंदबाज, आग उगलती गेंदों के आगे बल्लेबाज नतमस्तक

Under-19 World Cup : अंडर-19 विश्व कप का बुखार क्रिकेट प्रेमियों के सर चढ़कर बोल रहा है. एक के बाद एक शानदार मैच देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही बेहतरीन मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच देखने को मिला. जिसमें पाकिस्तान से शानदार जीत दर्ज की है.

तो आइये बात करते हैं पाकिस्तान और अफगानिस्तान के हुए मुकाबले की. बता दें, इस मुकाबले में जीत-हार से ज़्यादा चर्चा एक गेंदबाज की रही. उस गेंदबाज का नाम है उबैद शाह.

बता दें कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 181 रन के बड़े अंतर से हराया और इस मैच में पाकिस्तानी सीनियर टीम के प्लेयर नसीम शाह के छोटे भाई उबैद शाह ने धमाका किया.

उबैद शाह ने इस मैच में बॉलिंग करते हुए पाकिस्तान के लिए चार विकेट लिए और साथ ही बल्लेबाज़ी में भी खूब धमाल किया. उबैद शाह ने आखिर में आकर 12 गेंदों में 22 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 गगनचुम्बी छक्के भी जमाए. 17 साल के उबैद शाह भी एक तेज़ गेंदबाज़ हैं और उनकी बॉलिंग भी काफी पॉपुलर हुई है.

पाकिस्तान ने इस मैच में पहली बल्लेबाज़ी की और 284 का बड़ा स्कोर बनाया. इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शहज़ैब खान की सेंचुरी भी शामिल रही, शहज़ैब ने 126 बॉल में 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसी पारी के दम पर पाकिस्तान ने ये बड़ा स्कोर बनाया और फिर पाकिस्तानी बॉलर्स ने अपना काम किया.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि अफगानिस्तान की टीम ने घुटने टेक दिए. और महज़ 103 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से उबैद शाह ने सबसे ज़्यादा 4 और मोहम्मद जीशान ने तीन विकेट लिए. इन दोनों की गेंदबाज़ी ने अफगानी टीम की कमर तोड़ दी.

बता दें इससे पहले भारतीय टीम ने अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत लिया है. इस तरह टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 251 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 45.5 ओवर में 167 रन बनाकर सिमट गई.

Also Read : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हरभजन सिंह का बयान, बोले- मैं तो अयोध्या जाऊंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.