लखनऊ में बेलगाम Cyber अपराधी, चार लोगों के खाते से उड़ाए लाखों रूपये
राजधानी लखनऊ में साइबर (Cyber) जालसाज लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं।
Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ में साइबर (Cyber) जालसाज लगातार लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं। जालसाजों ने विकासनगर व चिनहट में महिला समेत चार के खातों से करीब पौने पांच रुपए उड़ा लिए। कहीं जालसाज ने निवेश का झांसा दिया तो कहीं कोरोना वैक्सीन लगवाने पर सरकारी तोहफा देने व टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर फंसाया। पुलिस चारों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम सेल (Cyber crime cell) की मदद से पड़ताल कर रही है।
महिला के खाते से गायब किए 65 हजार
सेक्टर-1 विकासनगर में नम्रता निगम परिवार के साथ रहती हैं। उनका बचत खाता एक बैंक में है। नम्रता ने बताया कि कुछ दिन पहले एक व्हाट्सएप नंबर से वर्क फ्रॉम होम का मैसेज आया। फोन के पीछे मौजूद शख्स ने गूगल रेटिंग (Google Rating) करने को कहा। फिर टेलीग्राम डाउनलोड कर टास्क पूरा कराया। कहा कि प्रति टास्क की रेटिंग होती है, जिसमें प्रति रेटिंग में 50 रुपए रिवर्ट मिलते हैं। बातों में फंसाकर जालसाज ने पांच हजार जमा कराए और टास्क के बाद मुनाफे संग रुपए वापस दिए। इसके बाद जालसाज ने बातों में फंसाकर दो बार में 65 हजार रुपए ऐंठ लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने विकासनगर थाने में आईटी एक्ट (IT Act) की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवक के खाते से निकाले 1.30 लाख
विकासनगर थाना क्षेत्र के सेक्टर एन 2 में बलराम सिंह रहते हैं। उनका बचत खाता एसबीआई बैंक में है। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक कॉल आई। फोनकर्ता ने निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर दो बार 1.30 लाख रुपए जमा करा लिए। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बुजुर्ग के खाते से पार किए 19 हजार
चिनहट के मटियारी निवासी बुजुर्ग जगदीश यादव का बचत खाता बैंक ऑफ इंडिया में है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले एक अंजान नंबर से कॉल आई। फोन के पीछे मौजूद युवती ने कहा कि कोरोना के दौरान इंजेक्शन लगवाने वाले कुछ खास लोगों को सरकार की तरफ से पांच हजार रुपए दिए जा रहे हैं। जाल में फंसाने के बाद युवती ने जगदीश के फोन पे खाते से 18,993 रुपए पार कर दिए। पीडि़त ने साइबर सेल (Cyber Cell) में शिकायत करने के बाद चिनहट कोतवाली में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
युवक के खाते से निकल गए 2.64 लाख
चिनहट थाना क्षेत्र के हरदासी खेड़ा स्थित महादेव कालोनी में अमरनाथ मिश्रा रहते हैं। कुछ दिन पहले अंजान व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर से मैसेज आया। फोन के पीछे मौजूद युवती ने यू ट्यूब चैनल को लाइक कर रुपए कमाने का झांसा दिया। जाल में फंसे अमरनाथ ने कुछ लाइक किए तो खाते में डेढ़ सौ रुपए आए। इसके बाद जालसाज ने बातों में फंसाकर कई बार में 2,64,600 रुपए जमा करा लिए। पीडि़त ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Also Read: कर्नाटक चुनाव को लेकर गहलोत का बड़ा दावा, कांग्रेस भारी बहुमत से होगी विजयी