Unacademy Layoff : 250 कर्मचारियों की छंटनी, CEO गौरव मुंजाल ने कही यह बात

Unacademy layoff : एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी (Unacademy) एक बार फिर छंटनी के कारण चर्चा में है. इस स्टार्टअप ने अपने 250 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इन कर्मचारियों में सेल्स टीम से 150 कर्मचारी और बिजनेस डेवलपमेंट और मार्केटिंग डिपार्टमेंट से 100 कर्मचारियों को बाहर निकाला है.

क्यों हो रही छंटनी

ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी रिस्ट्रक्चरिंग (Restructuring Process) कर रही है. स्टार्टअप के कारोबार की दक्षता को बढ़ाने और ऑपरेशन को सही करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. कंपनी के लक्ष्यों को ध्यान में रखकर रिस्ट्रक्चरिंग की प्रक्रिया की जा रही है.

अनएकेडमी के संस्थापक और सीईओ गौरव मुंजाल (CEO Gaurav Munjal) ने स्टार्टअप की विफलता के बारे में एक दिन पहले ही जानकारी दी. उन्होंने कहा था कि कंपनी अपने लक्ष्य को हासिल करने में सफल नहीं हुई है. अब सही दिशा में अपना संचालन करने के लिए बड़े फैसले लिए जा रहे हैं.

How did Unacademy Crack the Edtech Game? Let's Crack That.

4 हजार लोगों की गई नौकरी

एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी ने पिछले 2 साल की अवधि में लगभग 4 हजार लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी में अप्रैल 2022 में 6000 कर्मचारी काम कर रहे थे. लेकिन इसके बाद कई चरणों में छंटनी हुई है. अब कर्मचारियों की संख्या लगभग 2000 रह गई है.

कंपनी ने पिछले साल मार्च महीने में लगभग 12 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. 30 मार्च, 2023 को कंपनी के फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने छंटनी की जानकारी मैसेज के जरिये की थी. जिसमें बताया था कि बिजनेस को सफल बनाने के लिए कॉस्ट कटिंग की जा रही है. इसलिए छंटनी की जा रही है.

आपको बता दें कि साल 2015 में रोमन सैनी और हिमेश सिंह के साथ मिलकर गौरव मुंजाल ने अनएकेडमी की स्थापना की थी. इस स्टार्टअप ने अब तक लगभग 7,318 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है.

 

Also Read : अब Vodafone Idea ने भी बढ़ाया टैरिफ प्लान, जानें कितना महंगा हुआ रिचार्ज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.