Umpire Salary In IPL: अंपायर्स को कितनी मिलती है सैलरी? एक सीजन से होती है लाखों की कमाई

IPL Umpire Salary Per Match: आगामी 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन शुरू होने जा रहा है. इस सीजन में 6 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें 20 करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा सैलरी मिलेगी.
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने तो इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, जिसने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीद कर उन्हें IPL का सबसे महंगा प्लेयर बनाया था. हालांकि, मैच के दौरान अंपायरों का भी बहुत अहम रोल होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंपायरिंग के लिए कितने पैसे मिलते होंगे? तो आइए हम आपको बताते हैं.
IPL में अंपायरों को कितनी सैलरी मिलती है?
आईपीएल में सभी अंपायरों की सैलरी समान नहीं होती. उनकी तंख्वाह इस बात पर निर्भर करती है कि अंपायर के पास कितना अनुभव है, मैच कौन सा है (नॉकआउट या लीग स्टेज), नए और पुराने अंपायरों की सैलरी में भी बहुत बड़ा अंतर होता है.
दरअसल, अनिल चौधरी सबसे फेमस IPL अंपायरों में से एक हैं, उन्हें 100 से भी ज्यादा मैचों में अंपायरिंग का अनुभव है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उन्हें प्रत्येक मैच के लिए 1,98,000 रुपये की तनख्वाह मिलती है. जबकि नितिन मेनन, ब्रूस ओक्सनफोर्ड समेत कई नामी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 1.98 लाख रुपये मिलते हैं.
वहीं, कम अनुभवी अंपायरों को प्रत्येक मैच के लिए 59,000 रुपये मिलते हैं. इस लिस्ट में भारतीय अंपायर वीरेंदर शर्मा भी हैं. बताया जाता है कि इंडियन प्रीमियर लीग में एक सीजन अंपायरिंग के लिए एक अंपायर तकरीबन 7,33,000 रुपये तक की कमाई कर सकता है.
आपको बता दें कि फेमस अंपायर स्पॉन्सरशिप डील से भी मोटी कमाई करते हैं. वहीं, प्लेऑफ मैचों के दौरान अंपायरों को बोनस ही मिलता है. आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को KKR और RCB के बीच खेला गया. पहले दिन केवल एक ही मैच खेला जाएगा.
Also Read: NZ Vs PAK: हार पर हार… सीफर्ट-एलन के तूफान में उड़ा पाकिस्तान