Umesh Pal Shootout: पुलिस ने दाखिल की चौथी चार्जशीट, माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों को बनाया आरोपी
Umesh Pal Shootout Case: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले साल हुए उमेश पाल और दो पुलिस कांस्टेबल के चर्चित शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद के परिवार पर एक बार फिर से शिकंजा कसा है.
दरअसल, पुलिस ने इस मामले में माफिया अतीक के बेटे उमर और अली अहमद के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है. फिलहाल, अतीक का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर लखनऊ जेल में बंद है, जबकि दूसरे नंबर का बेटा अली प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है.
पुलिस की चार्जशीट में कहा गया है कि उमेश पाल और दो पुलिस कांस्टेबल की सनसनीखेज हत्या की साजिश में अतीक अहमद के दोनों बड़े बेटे उमर और अली पूरी तरह शामिल थे. उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. इस शूटआउट के बाद ही अतीक और उसका भाई अशरफ पुलिस कस्टडी में मौत के घाट उतारे गए थे. अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ की पत्नी जैनब भी इस मामले में आरोपी हैं. और उन पर पुलिस ने ईनाम घोषित कर रखा है.
पुलिस ने दाखिल की चौथी चार्जशीट
उमेश पाल शूटआउट केस में प्रयागराज पुलिस की तरफ से दाखिल ये चौथी चार्जशीट है. माफिया अतीक के शूटरों ने 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में वारदात को अंजाम दिया था. इस शूटआउट में उमेश पाल और उसके दो सरकारी गनर पर बम गोलियां बरसा कर हत्या की गई थी.
इस मामले की जांच कर रही पुलिस की टीम ने लखनऊ और नैनी जेल जाकर उमर और अली का बयान दर्ज किया था. अली ने अपने बयान में हत्याकांड की साजिश से जुड़े अहम राज भी खोले हैं.
अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली ने अपने बयान में कबूल किया है कि उसे हत्याकांड से पहले ही पूरी साजिश की जानकारी थी. उसने यह भी कहा कि मैंने भाई असद को हत्याकांड में शामिल होने के लिए मना कर रहा था. लेकिन, अब्बा अतीक अहमद नहीं माने थे. अतीक अहमद के कहने पर ही उसका तीसरे नंबर का बेटा असद इस वारदात में सीधे तौर पर शामिल हुआ था. उमर ने भी कबूल किया कि वह इस हत्याकांड की साजिश में शामिल था. पूरा शूटआउट उसकी जानकारी में था.
उमेश पाल हत्याकांड में इससे पहले भी तीन चार्जशीट दाखिल हुई थी. सबसे पहली चार्जशीट मई 2023 में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र सदाकत खान के खिलाफ दाखिल की गई थी. इसके बाद पहली सप्लिमेंट्री चार्जशीट 17 जून 2023 को खान सौलत हनीफ, इकलाक अहमद समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दाखिल की गई थी. अक्टूबर 2023 में अतीक के परिवार के वकील विजय मिश्रा के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई थी.
बेटे उमर और अली की हिस्ट्रीशीट भी खोली
पुलिस ने अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद बेटे उमर और अली की हिस्ट्रीशीट भी खोली थी. प्रयागराज के खुल्दाबाद थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई थी. उमर की हिस्ट्रीशीट को 57-बी नंबर दिया गया है, जबकि दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद उर्फ अली अतीक का हिस्ट्रीशीट का नंबर 48-बी है. माफिया अतीक की हिस्ट्रीशीट का नंबर 39 और अशरफ की 93-बी था.
माफिया अतीक पर रिकॉर्ड 105 से अधिक मुकदमे दर्ज थे, जबकि उमर पर 3 और अली पर 11 मुकदमे दर्ज हैं. मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि माफिया अतीक अहमद दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद को ही अपना उत्तराधिकारी बनाना चाहता था. बेटे अली को उत्तराधिकारी बनाने की बात अतीक अक्सर अपने करीबियों से कहता था. अतीक के एक बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है. असद अहमद उमेश पाल शूटआउट में शामिल था, जबकि बचे 4 बेटों में अली को ही सबसे शातिर कहा जाता है. सबसे ज्यादा मुकदमे भी उसी पर दर्ज हैं.