उमेश पाल हत्याकांड : गुड्डू मुस्लिम का ड्राईवर गिरफ्तार, यूपी एसटीएफ ने ओडिशा से उठाया
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। माफिया अतीक अहमद का खास आदमी कहे जाने वाले गुड्डू मुस्लिम की तलाश में यूपी एसटीएफ कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अब इस मामले में यूपी एसटीएफ ने गुड्डू मुस्लिम के ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।
ओडिशा के डीजीपी सुनील बंसल ने बताया कि यूपी एसटीएफ बारगढ़ जिले में आई थी। यूपी एसटीएफ गुड्डू मुस्लिम की तलाश में आई थी, जिसके लिए उन्होंने स्थानीय पुलिस से मदद की अपील की थी। दो दिन यहां पड़ताल के बाद यूपी एसटीएफ ने एक शख्स को उठाया है। जिसे यूपी एसटीएफ अपने साथ लेकर गई है। यह पुलिस के बीच अंतरराज्यीय सहयोग के तहत किया गया है।
हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश एसटीएफ उसे वापस कर देगी। गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक अहमद के गिरोह का खास आदमी बताया जाता है।
बमबाज के नाम से जाना जाता है गुड्डू मुस्लिम
24 फरवरी को प्रयागराज में हुई वकील उमेश पाल की हत्या में गुड्डू मुस्लिम भी शूटरों के साथ शामिल था। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहा था। घटना के समय के वायरल हुए वीडियो में वह लगातार बमबाजी करते हुए दिख रहा है। सूत्र बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम बम बनाने का माहिर है, इसलिए गिरोह में उसे बमबाज के नास से भी जाना जाता है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू मुस्लिम फरार है। उस पर यूपी पुलिस ने पांच लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। उसके साथ मुहम्मद गुलाम भी मारा गया था। अतीक और उसके भाई की 15 अप्रैल को हत्या के बाद से पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज कर दी है। इसी के तहत यूपी एसटीएफ उड़ीसा के बारगढ़ जिले में गई थी।
Also Read :- लोक सेवकों से बोले पीएम मोदी, ध्यान दें कि सरकारी धन का दुरुपयोग ना कर पाएं पार्टियां