अत्याधुनिक ड्रोन आर्मी तैयार कर रहा यूक्रेन, जंग की हो रही बड़ी तैयारी

Sandesh Wahak Digital News: रूस और यूक्रेन की जंग को 19 महीने हो गए हैं बल्कि यह जंग अब नया स्वरूप ले रही है। वहीं इसके पहले इस जंग में रूस एकतरफा वार यूक्रेन पर कर रहा था। जहाँ पूरी ताकत से हमले करके यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा कर लिया और यूक्रेन को तबाह कर दिया था।

वहीं अब यूक्रेन हाल के समय में रूस पर पलटवार कर रहा है। न सिर्फ पलटवार अब तो यूक्रेन नए नए तरीके और प्लान के साथ रूस पर हमले कर रहा है। वहीं हाल के समय में यूक्रेन ने रूस पर कई ड्रोन अटैक किए हैं, जहाँ अब यूक्रेन ड्रोन की एक अत्याधुनिक आर्मी तैयार कर रहा है। दूसरी ओर इसके जंग कम होने की बजाय आने वाले समय में और भीषण रूप ले सकती है।

बता दें यूक्रेन ड्रोन की एक आधुनिक सेना तैयार कर रहा है, जहाँ यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को 19 महीने होने को आए हैं और अब यूक्रेन सरकार अपनी ड्रोन युद्धक क्षमता बढ़ाने के लिए एक अरब डॉलर से अधिक खर्च करने की योजना बना रही है। लड़ाई के दौरान ड्रोन का इस्तेमाल कई मायनों में बेहतर साबित होता है।

इसके अलावा ड्रोन पारंपरिक गोला बारूद की तुलना में अधिक सटीक हैं । साथ ही इसका प्रभाव बेहद ज्यादा है मसलन युद्ध क्षेत्र की वास्तविक जानकारी,टैंक और पोतों को तबाह करने और रूस को रोकने में ये कारगर साबित हुए हैं।

Also Read: जंग के लिए बच्चों को तैयार कर रहा रूस, दे रहा यह अहम ट्रेनिंग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.