यूक्रेन ने 34 रूसी अधिकारियों को मारने का किया दावा, सामने आ रहा यह बड़ा अपडेट
Sandesh Wahak Digital Desk : यूक्रेन ने 22 सितंबर को क्रीमिया में रूस के ब्लैक सी नेवल हेडक्वार्टर पर हमला किया था, जानकारी के अनुसार अब यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने दावा किया है कि इस हमले में रूस के ब्लैक सी बेड़े के कमांडर एडमिरल विक्टर सोकोलोव सहित 34 अधिकारियों की मौत हुई थी। वहीं इस मामले में अभी रूस के तरफ से कोई बयान नहीं आया है।
वहीं यूक्रेन की स्पेशल फोर्स ने कहा कि रूस के नेवल हेडक्वार्टर पर यूक्रेनी मिसाइल के हमले में करीब 105 लोग घायल हुए। बिल्डिंग की इतनी बुरी हालत है कि इसे दोबारा खड़ा नहीं किया जा सकता। वहीं हमले के बाद रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि उनका एक अधिकारी लापता है। वहीं उन्होंने दावा किया था कि रूसी एयर डिफेंस ने 5 मिसाइलों को मार गिराया है।]
यूक्रेन की मिलिट्री ने बताया कि एयरफोर्स ने ब्लैक सी में रूस की नेवी के हेडक्वार्टर पर कुल 12 हमले किए गए थे। इसमें हेडक्वार्टर सहित अधिकारियों, हथियारों के जखीरे और दूसरे मिलिट्री इक्विपमेंट को निशाना बनाया गया था। हमले में 2 एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम और 4 रूसी तोपखाने भी प्रभावित हुए हैं।
Also Read: अत्याधुनिक ड्रोन आर्मी तैयार कर रहा यूक्रेन, जंग की हो रही बड़ी तैयारी