UGC NET 2023 : आवेदन का आज आखिरी दिन, जल्द ऐसे करिये अप्लाई, एक ही सेशन में होगा एग्जाम
UGC NET 2023 : आवेदन का आज आखिरी दिन आज, जल्द ऐसे करिये अप्लाई, एक ही सेशन में होगा एग्जाम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो कल यानी 30 नवंबर को बंद होने वाली है। वहीं जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वह ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह एग्जाम 6 से 22 दिसंबर तक अलग-अलग एग्जाम सेंटर पर आयोजित की जाएगी।
यह होगा एग्जाम पैटर्न-
- यूजीसी नेट दिसंबर में दो पेपर शामिल होंगे।
- दोनों पेपर 3 घंटे के लिए एक ही सेशन में आयोजित किए जाएंगे।
- एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप एमसीक्यू शामिल होंगे।
- इन पेपर्स के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा।
- पेपर 1 में 100 अंकों के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- पेपर 2 में 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
- एग्जाम का टाइम 3 घंटे होगा।
ऐसे करिये आवेदन-
- ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।
- होमपेज पर रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करें।
- नाम, ईमेल आईडी जैसे डिटेल्स डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
- जनरेट हुए क्रेडेंशियल की मदद से लॉग इन करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके फीस का भुगतान करें।
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर रख लें।
Also Read :