UGC ने लॉन्च किया ‘उत्साह पोर्टल’, स्टूडेंट्स को मिलेगा ये फायदा
Sandesh Wahak Digital Desk : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने डिजिटल लर्निंग, उद्योग संस्थान गठजोड़, अकादमिक शोध, अंतरराष्ट्रीयकरण, भारतीय ज्ञान परंपरा जैसी नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सुझावों के अनुपालन की प्रगति एवं प्रयासों से जुड़ी जानकारियां एकत्र करने एवं सुझाव प्राप्त करने के लिए मंगलवार को ‘उत्साह पोर्टल’ की शुरूआत की।
पोर्टल की शुरूआत करते हुए UGC के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि हम आज ‘उत्साह पोर्टल’ (अंडरटेकिंग ट्रांसफॉरमेटिव स्ट्रेटेजी एंड एक्शन इन हायर एजुकेशन) की शुरूआत कर रहे हैं जिस पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुपालन की दिशा में उठाये जा रहे कदमों के बारे में जानकारी एवं आंकड़े एकत्र किये जा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि इसमें 10 प्रमुख क्षेत्रों को श्रेणीबद्ध किया गया है जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति से जुड़े हुए हैं।
कुमार ने कहा कि इसमें छात्र केंद्रीत शिक्षा, डिजिटल लर्निंग, उद्योग संस्थान गठजोड़, अकादमिक शोध, अंतरराष्ट्रीयकरण, भारतीय ज्ञान परंपरा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल को तैयार करते समय आईआईटी, एनआईटी, आईआईएसईआर सहित अनेक विश्वविद्यालयों को मसौदा प्रारूप दिखाया गया था और उनसे राय प्राप्त की गई थी।
UGC के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को किस प्रकार से लागू किया जा रहा है, इस संबंध में डाटा एकत्र करना जरूरी है। ऐसे में यह पोर्टल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर होगा।
उन्होंने बताया कि अकादमिक संस्थान इस पर पंजीकरण करायेंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति से संबंधित जानकारी अद्यतन करेंगे। कुमार ने कहा कि यह पोर्टल यूजीसी के गुणवत्ता संबंधी सुधार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के मंच के रूप में काम करेगा।