UGC Fellowship Scheme: रिसर्च स्कॉलर की फेलोशिप बढ़ाने पर यूजीसी ने दी मंजूरी, अब मिलेंगे इतने हजार रुपये
UGC Fellowship Amount: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने अपनी तमाम फेलोशिप योजनाओं (Fellowship Scheme) के तहत एक सूचना जारी की है. यूजीसी की ये सूचना फेलोशिप राशि (Fellowship Amount) में संशोधन के संबंध में है.
यूजीसी की तरफ से जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि ‘विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने 20 सितंबर, 2023 को आयोजित अपनी 572वीं बैठक में यूजीसी फेलोशिप योजनाओं के तहत फेलोशिप राशि की संशोधित दरों पर विचार किया और मंजूरी दी.’ यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर छात्र इस नोटिस देख सकते हैं.
UGC Public Notice regarding: Revision of Fellowship amount under the UGC Fellowship Schemes.
Also, read in Hindi:https://t.co/wdnlzt7Lsu pic.twitter.com/wMMdeilprA
— UGC INDIA (@ugc_india) October 17, 2023
यूजीसी के नोटिफिकेशन में जूनियर रिसर्च फेलोशिप की राशि 6 हजार रुपये और सीनियर रिसर्च फेलोशिप की राशि 7 हजार रुपये बढ़ाई गई है. सावित्रीबाई ज्योतिराव फुले सिंगल चाइल्ड फेलोशिप के तहत जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) की धनराशि 31 हजार से बढ़ाकर 37 हजार रुपये और सीनियर रिसर्च फेलोशिप (SRF) की राशि 35 हजार से बढ़ाकर 42 हजार रुपये कर दी गई है.
वहीं, डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के तहत उच्च पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप के लिए स्कॉलरशिप राशि बढ़ाकर 67 हजार रुपये प्रति माह की गई है, जो पहले 54 हजार रुपये थी. डीएस कोठारी पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के अंतर्गत पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के लिए एक साल के लिए 58 हजार रुपये प्रति माह, दो साल के लिए 61 हजार रुपये प्रति माह और तीन साल के लिए 67 हजार रुपये प्रति माह स्कॉलर को मिलेगा.
इसके अलावा, महिलाओं, एससी/एसटी वर्ग के स्कॉलर और डॉ. एस राधाकृष्णन योजना के तहत पोस्ट डॉक्टरल फेलोशिप के लिए एक साल के लिए 58 हजार रुपये, दो साल के लिए 61 हजार रुपये और तीन साल के लिए 67 हजार रुपये मिलेगी. इससे पहले यह रकम एक वर्ष के लिए 47 हजार रुपये, दो साल के लिए 49 हजार रुपये और तीन साल के लिए 54 हजार रुपये थी.