Udit Narayan: उदित नारायण ने दी महिला फैन को KISS करने पर सफाई, बोले- ‘हम सभ्य लोगों से ये दीवानगी होती है’…

Udit Narayan: मशहूर बॉलीवुड गायक उदित नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला फैन को किस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। कई लोग इस हरकत पर नाराजगी जता रहे हैं और उनकी छवि पर सवाल उठा रहे हैं।
उदित नारायण की सफाई
इस विवाद पर सफाई देते हुए उदित नारायण ने कहा, “फैंस इतने दीवाने होते हैं। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे प्रोत्साहन देते हैं और इसके जरिए अपना प्यार जताते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को?”
उन्होंने कहा कि शो के दौरान प्रशंसकों का उत्साह चरम पर होता है। कोई हाथ मिलाने की कोशिश करता है तो कोई चूमने की। “ये सब दीवानगी होती है और इस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए,” उदित ने कहा।
परिवार और छवि पर विवाद का असर
उदित ने यह भी कहा कि उनके परिवार की छवि ऐसी है कि लोग विवाद खड़ा करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, “आदित्य (उनके बेटे) चुपचाप रहता है, विवादों में नहीं आता। जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं तो प्रशंसकों का पागलपन देखने लायक होता है। हमें अपने फैंस को खुश करना होता है। मेरी छवि ऐसी नहीं रही है कि मैं फैंस को जबरदस्ती चूम लूं।”
फैंस से जुड़ाव की बात
![]()
69 वर्षीय उदित ने कहा, “जब फैंस मुझ पर प्यार बरसाते हैं तो मैं हाथ जोड़ लेता हूं। स्टेज पर सिर झुका लेता हूं और सोचता हूं कि यह वक्त लौटकर आए या नहीं।”
गौरतलब है कि घटना के वक्त उदित नारायण ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे थे। इसी दौरान एक महिला फैन ने उनके गाल पर किस किया, जिसके बाद उदित ने पलटकर उसे होठों पर किस कर लिया। इस घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है।