Udhayanidhi Stalin: भारत-पाक मैच के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे पर भड़के उदयनिधि स्टालिन, BJP ने कसा तंज

Udhayanidhi Stalin on Jai Shri Ram Slogans: तमिलनाडु सरकार के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) अपने विवादित बयान को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं. दरअसल, 14 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में हुए वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत-पाकिस्तान (INDvsPAK) के मैच के बाद उन्होंने आपत्तिजनक टिप्पणी की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. वहीं, बीजेपी ने इसका जवाब देते हुए उन पर तंज कसा है. दरअसल, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान पाकिस्तानी विकेटकीपर/बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) के ड्रेसिंग रूम की ओर गुजरने के दौरान ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए गए. जिसकी उदयनिधि स्टालिन ने आलोचना की है.

उदयनिधि स्टालिन का ट्वीट

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर उदयनिधि स्टालिन ने एक वीडियो शेयर किया. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘भारत अपनी खेल भावना और आतिथ्य सत्कार के लिए जाना जाता है. हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वो अस्वीकार्य और निम्न स्तर वाला है. खेल को देशों को एकजुट करने वाली शक्ति होना चाहिए, उसका काम भाईचारा बढ़ावा देना होना चाहिए. इसे नफरत फैलाने के औजार के तौर पर इस्तेमाल करना निंदनीय है.’

गौरव भाटिया का ट्वीट

उदयनिधि के इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया. उदयनिधि के ट्वीट को कोट करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि ‘नफरती डेंगू मलेरिया मच्छर फिर निकला है विष घोलने जब मैच रुकवा कर फील्ड पर नमाज पढ़ी जाती है तो तुम्हें सांप सूंघ जाता है. सृष्टि के हर कन कन मे हमारे प्रभु श्री राम बसते है, तो बोलो जय श्री राम.’

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोहम्मद रिजवान के गुजरने पर लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. इसको लेकर कई सारे लोगों ने कहा है कि ये नारेबाजी खेल भावना के खिलाफ है और खिलाड़ी को परेशान करने वाली है. वहीं, कुछ लोगों ने फील्ड पर रिजवान के नमाज पढ़ने और गाजा के लोगों के खिलाफ खड़े होने का मुद्दा उठाया. उनका कहना है कि रिजवान ने खुद ही धर्म को फील्ड पर लाने का काम किया है.

 

Also Read: Nithari Case: सुरेंद्र कोली और पंढेर की फांसी की सजा हुई रद्द, हाईकोर्ट ने दिया अहम फैसला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.