अजित पवार पर उद्धव ठाकरे ने कसा तंज, बोले- कैसे संभलेंगे नए मतभेद?
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में पवार बनाम पवार के झगड़े के बाद महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक महासंग्राम के बीच उद्धव ठाकरे ने रविवार को अजीत पवार पर तंज कसा है।
जहाँ उन्होंने बोलते हुए कहा कि वह यह देखने का इंतजार कर रहे हैं कि बीजेपी अपने नए मतभेदों को कैसे संभालती है। वहीं यह तंज ऐसे समय आया है जब अजित पवार के महाराष्ट्र में शिंदे सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के एक हफ्ते बाद उद्धव ठाकरे ने अपना विदर्भ दौरा शुरू किया है।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर बीजेपी ने ढाई-ढाई साल के लिए बारी-बारी से सीएम पद देने का अपना वादा निभाया होता, तो उसको अन्य पार्टियों का दामन नहीं थामना पड़ता। आगे बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि अमित शाह और उनके बीच 2019 में यह फैसला किया गया था कि दोनों पार्टियों के पास ढाई-ढाई साल के लिए सीएम पद होगा।
Also Read: कीर्ति आजाद जल्द थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ, अटकलें हुई तेज